amazing hindi story

अगर आपके जीवन में दर्द और तकलीफ है. तो ये कहानी सुनकर आपके जीवन की तकलीफें दूर कर देंगी |
बहुत समय पहले की बात है एक नया मूर्तिकार अभी अभी मूर्ति बनाना सीखा ही था | वह एक दिन जंगल के रास्ते से जा रहा था | तभी उसे जंगल में एक बड़ा सा पत्थर दिखा वो आदमी उस पत्थर को देखता है और सोचता है क्यों न मैं इस पत्थर से भगवान की एक मूर्ति बनाऊ, वह आदमी अभी अभी मूर्ति बनाना सीखा ही था इसलिए उसे जो भी अच्छा सा पत्थर दिखता उससे वह मूर्ति बनाने लगता | तभी उस आदमी ने अपने बैग से छैनी और हथौड़ी निकली और उस पत्थर के पास जा बैठा, उसने जैसे ही छैनी और हथौड़ी से उस पत्थर पर वॉर किया वह पत्थर जोर से चिल्लाने लगा मुझे बहुत दर्द हो रहा है | यह सुनकर वह हैरान हो गया उसने उस छैनी हथौड़ी से वॉर किया फिर से उस पत्थर से आवाज़ आयी मुझे दर्द हो रहा है | उस आदमी में अपना सामान उठा कर वह से चला गया और उस पत्थर को वही छोड़ दिया |

थोड़ी दूर आगे चलते ही उसे फिर से एक पत्थर दिखाई दिया उसने उस पत्थर से मूर्ति बनाने का सोचा, वह आदमी अपना सामान निकालकर उस पत्थर पर वॉर करने लगा, उस पत्थर को भी दर्द हो रहा था लेकिन वह पत्थर चुप रहा और दर्द को सहता रहा | थोड़ी देर बाद उस मूर्ति बनाने वाले ने उस पत्थर से एक खूबसूरत मूर्ति बना दी, वह मूर्ति बनाने के बाद वह उसे वही छोड़ कर चला गया | वह एक गांव में पंहुचा तभी उसे पता चला उस गांव में एक मंदिर बना है. जहाँ पर भगवान की मूर्ति की जरुरत है | उस मूर्ति वाले ने गांव वालो से कहा मैंने अभी अभी जंगल मैं एक भगवान जी की मूर्ति बनाया हूँ | तुम कुछ लोग जाओ और उस जंगल से उस मूर्ति को उठा लाओ तभी उस गांव के कुछ लोग जंगल जाकर उस मूर्ति को उठा लाये, और उसे मंदिर में स्थापित कर दिया उस मूर्ति को रखने के बाद गांव का एक आदमी कहा कि मूर्ति का तो इंतेजाम हो गया परन्तु नारियल फोड़ने के लिए एक बड़े से पत्थर की जरूरत पड़ेगी |

तभी उस मूर्ति बनाने वाले ने कहा तुमने जंगल से जहाँ से मूर्ति लायी है उसी रास्ते पर थोड़ा और जाओगे वह तुम्हें एक पत्थर और मिल जायेगा | गांव के लोगो ने उस पत्थर को उठा लाया और मंदिर में नारियल फोड़ने के लिए रख दिया, एक दिन मूर्ति और पत्थर आपस में बात कर रहे थे, पत्थर ने मूर्ति से कहा तू कितना ख़ुश है, तुम्हारी तो लोग पूजा करते हैं | और मुझ पर लोग नारियल फोड़ते है मुझे नारियल की वजह से बहुत दर्द होता हैं | तभी उस मूर्ति ने बोला अगर तूने उस दिन मूर्ति बनाने का वॉर सहन कर लेते तो आज मेरी जगह तुम होते और तेरी जगह मैं , परन्तु तूने उस दिन वॉर सहन नहीं किया | इसलिए आज तुझपर लोग नारियल फोड़ते है. और मेरी पूजा करते हैं |

शेयर मार्केट ने लोगो को बर्बाद कर दिया है| Share Market Dark REALITY |Trending news

पैसा कमाने में बिटकॉइन ने सबको पीछे छोड़ा | Bitcoin On Top Trending curreny in the world

जीवन मैं कभी हार मत मानना | Life Changing hindi Moral story

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *