sant abnta free jokes

संता की कोरोना के बाद मैरिज वाला जोक

संता – भाई बंता तुझको पता है ?
बंता – हा बता भाई क्या हो गया ?
संता – भाई लग रहा है इस बार हमारी मैरिज इस बार हो जाएगी ।
बंता – वो कैसे भाई ?
संता – भाई अब तो चीन वाले भी भारत जॉब करने आएंगे ।

संता की यह बात सुनकर बंता बेहोश ।।

कोरोना पर यह जोक सुनकर लोट- पोट हो जावोगे

संता – भाई सुना है कोरोना फ़ैल गया है |
बंता- भाई मैंने भी सुना है ।
संता – भाई जो लोग हमको निकम्मा कहते थे वो लोग भी आज घर पर बैठ गए है ।
बंता – हा भाई इसलिए तो मैं एक साल से ही घर बैठा था ।

बंता की यह बात सुनकर संता बेहोश ।।

संता को फांसी हो गयी

संता को फांसी की सजा सुनायी गयी ।
जज बोला – कोई आखिरी इच्छा है आप की ,

संता है , मगर आप मानोगे नहीं ।

जज ने बोला – बताओ सब पूरी किया जायेगा ।

संता – तो हमारी जगह तुम फांसी पर लटक जावो ।

संता की बात सुनकर जज बेहोश ।।।

संता अपनी प्रेमिका के पास गया

संता अपनी प्रेमिका के पास गया ।
जानू एक बात बोलू ,

प्रेमिका – बोलो न जानू क्या बात है ?

संता – तुम मुझसे प्यार करती हो न ,

प्रेमिका – नहीं ,

संता – तो अपनी बहन से पूछ लो शायद वो करती हो थोड़ा बहुत ।

संता की बात सुनकर प्रेमिका कोमा में ।।।

संता की पत्नी चप्पल खरीदने गयी

संता की पत्नी चप्पल खरीदने गयी ।

संता की वाइफ दुकानदार से – भाई चप्पल दिखाना ‘

दुकानदार – लो मैडम ये सब है मैरे दूकान में ।

संता की वाइफ को कोई चप्पल पसंद नहीं आया ।

दूकानदार – मैंने आप को सारी चप्पल दिखा दी अब कुछ नहीं है ।

संता की वाइफ – वो सामने वाले डब्बे में क्या है ?

दूकानदार – रहम कर दो मैडम , उसमे मेरा खाना है ।।

संता बंता गुटका खाने गए

संता बंता गुटका खाने गए |

संता – बंता भाई सुना है सरकार ने गुटका का दाम बढ़ा दिया है |

बंता – तो क्या हो गया |

संता – अरे तुझको कोई टेंशन नहीं है |

बंता – अरे भाई अब गुटका कुछ देर और मुँह में रखकर थूकेंगे |||

बंता की बात सुनकर संता भाई कोमा में |||

संता अपनी ही गर्लफ्रेंड की मैरिज में चला गया

संता की गर्लफ्रेंड की शादी होने वाली थी |

पप्पू और उसके दोस्त यही समझ रहे थे की वह शादी में नहीं जायेगा |

संता को भी गर्लफ्रेंड ने कार्ड दे दिया |

पप्पू ने बोला – भाई तुम तो नहीं जावोगे न |

संता – जाऊंगा भाई , प्यार अपनी जगह और शादी का चिकन तो जरूर खाऊंगा |

संता की बात सुनकर पप्पू भाई कोमा में ||||

संता एक बाबा के सत्संग से जब आया

संता संत्संग सुनकर घर आया

और बहुत ही खुश था |

संता ने अपनी वाइफ को घर से नीकाल दिया और

अपनी नौकरानी से शादी कर लिया |

लोगो ने जब पूछा के तुम ने ऐसा क्यों किया |

तो संता ने बोला – बाबा जे ने बोला था माया को घर से निकाल दो

और शांति के साथ रहो |||

संता की मात्र भाषा

संता – टेबल पर चाय किसने गिराई है , इसको अपनी मात्र भाषा में बोलो ||

बंता – मातृ भाषा मतलब अपनी माँ की भाषा |

संता – हां , उसमे ही बताओ |

बंता – अरे हरामी , ये चाय कुरसी पर किसने दिखाया है |

अब धुलेगा तुम्हारा बाप ||

बंता की बात सुनकर संता बेहोश |||

संता के पत्नी और डॉक्टर का जोक

संता की वाइफ डॉक्टर के पास गयी और बोली –

डॉक्टर साहब मेरे पति को नींद में बोलने की बीमारी है |

डॉक्टर – मैडम आप उनको दिन में बात करने का मौका दे |

डॉक्टर की बात सुनकर पत्नी बेहोश |||

संता का पागलपन

संता बैठा हुवा था और बंता से बात कर रहा था ,

संता – भाई तुमको पता है काँटों भरी राह में कौन साथ देता है |

बंता – भाई , माँ , बाप , भाई , बहन और दोस्त |

संता – नहीं भाई |

बंता – तब कौन देता है |

संता – भाई चप्पल और कौन |

बंता बेहोश हो गया |||

जब संता शादी करवाने लगा

संता एक लड़की की शादी करवाने गया |
सास आप बताओ आप को कैसी लड़की चाहिए |

सास – लड़की सुन्दर हो , पढ़ी लिखी हो, संस्कारी हो |

संता लड़की से आप बताओ आप को कैसी सास चाहिए |

लड़की की मांग – जहा पर सास ही न हो ||

लड़की की बात सुनकर सब बेहोश |||||

जब संता ज्योतिष के पास गया

सांता के वाइफ मयके चली गयी ,

संता – जब वाइफ मायके चली जाये और ज्योतिष बोले

आज पुराने प्रेम का मिलान होगा |

बंता – तो क्या हो गा भाई |

संता – भाई ज्योतिष पर विश्वाश बढ़ जाता है ||||

संता का होटल वाला जोक

संता – देखो जानू आजकल न चोरिया बहुत हो रही है | तुम बच के रहो |

पत्नी – क्या बात कर रहे हो |

संता – सही बोल रहा हूँ |

पत्नी – वो कैसे ??

संता – होटल से जो तौलिया हम चुरा कर लाये थे ,

उनमे से दो को धोबी ने चुरा लिया |

संता – बंता का GST पर फाडू जोक

संता बंता से – अब GST  आने वाला है |

बंता – भाई GST तो पहले भी था |

संता – भाई तुझको पता है |

बंता – हा भाई बिलकुल पता है |

संता तो बता – GST – Good Night Sweet Dreams  { गुड नाइट स्वीट ड्रीम्स |}

बंता की बात सुनकर संता बेहोश ||

संता बर्थडे जोक

संता का जन्मदिन था |
पत्नी – जानू बताओ तुम्हारे जन्मदिन पर मे क्या गिफ्ट करू |

संता – डार्लिंग कुछ नहीं बस प्यार से थोड़ा बात कर लिया करो |

पत्नी – नहीं , मे तो गिफ्ट ही दूंगी ||

संता बेचारा बेहोश |||

संता और टीचर जोक

संता क्लास मे पढ़ाई करने गया |

टीचर – अच्छा बच्चों बताओ क्लास मे क्यों नहीं लड़ना चाहिए |

संता – मैडम मे बताऊ |

टीचर – हा बताओ |

संता – क्लास मे लड़ना इसलिए नहीं चाहिए की एग्जाम मे पता नहीं किसके पीछे बैठना पड़े ||

संता की बात सुनकर टीचर बेहोश |||

संता और बंता जुआ खेल रहे थे

संता और बंता बैठ कर जुआ खेल रहे थे |

तभी पुलिस की रेड पड़ गयी |

सब लोग भाग रहे थे , लेकिन बंता सीधे से जाकर पुलिस की गाड़ी मे बैठ गया |

पुलिस – भाई तू गाडी मे क्यों आकर बैठ गया |

बंता – सर पिछले बार जब मे पकड़ा गया था तब सब लोग बैठ कर गए थे और मे खड़ा होकर |

उसकी बात सुनकर पुलिस बेहोश ||||

संता का टीवी शो जोक

संता की पत्नी घर पर बैठ कर टीवी देख रही थी |

संता – क्या देख रहे हो ?

पत्नी – कुकिंग सो देख रही हूँ |

संता – कुकिंग सो बस देखती रहो , तुमको कुछ बनाने तो आता नहीं है |

पत्नी – तुम भी तो कौन बनेगा करोङपति देकते हो , मैंने कुछ बोला |

पत्नी की बात सुनकर संता चुप हो गया ||||

संता को जब सांप ने काट लिया

संता सुबह – सुबह जंगल में घूम रहा था |
तभी एक सांप ने आकर उसके पैरों में काट लिया |

संता ने अपना पैर आगे करते हुए बोला-
ले और काट , जितना मन हो काट ले |

सांप ने उसके पैरो को खूब काटा लेकिन उसको कुछ नहीं हुवा |

सांप ने बोला – तू आदमी है या भूत |

संता ने बोला साले ये पैर नकली है |

संता की बात सुनकर सांप बेहोश |||||

जब संता खुद डॉक्टर बन गया

संता डॉक्टर बन गया और मरीज को देख रहा है |

संता मरीज के पति से – कैसी है अब आप की पत्नी की तबियत |

मरीज का पति – अभी सही लग रही है डॉक्टर साहब |

संता – तुमको कैसे पता चला |

मरीज का पति – आज सुबह वो थोड़ा लड़ी थी मुझसे |

पति की बात सुनकर संता बेहोश |||

जब संता ज्ञानी बन गया

संता और बंता एक बगीचा मे बैठ कर बात कर रहे थे |

संता – तुझको पता है , दुनिया मे सबसे बुरे लोग कौन होते है |
बंता – नहीं भाई , तुम बताओ ||
संता – जो लोग बहुत ही बुरी बात बोलकर कहते है की भाई बुरा मत मानना ||
बंता पागल हो गया , संता की बात सुनकर ||

जब संता एग्जाम देने गया

संता एग्जाम देने गया |
संता – भाई आज लड़किया नहीं आयी है क्या ?
दोस्त – क्यों भाई क्या हो गया |

संता – यार ये लड़किया इतना सज सवर के आती है ,

खुद तो पास हो जाती है और इनके चक्कर मे

हमारे जैसे कितने लड़के फेल हो जातें है ||

संता की पत्नी पीने लगी

सत्ता की पत्नी मायके चली गयी और वह से फ़ोन किया

पत्नी – आप को मेरी याद आती है की नहीं |

संता – जानू तुम्हारी याद तो बहुत ही आती है |

पत्नी – जब आप को मेरी याद आती है तो आप क्या करते हो |

संता – तुम्हारी पसंद की आइसक्रीम और चॉकलेट खा लेता हूँ |

संता – और तुम क्या करती हो |

पत्नी – तुम्हारी पसंद की दारू और सिगरेट पी लेती हु |
संता बेहोश . |||||

संता ने रात में जब गर्लफ्रेंड को कॉल किया

संता ने रात को अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल किया |

लड़की – सो जाओ रात बहुत हो गयी |

संता – अभी नहीं |

लड़की – प्लीज सो जाओ अभी , कल बात करूंगी |

संता – अभी नहीं , और बात करो |

लड़की – सो जाओ |

संता – किसे साथ ,

लड़की – शराफत के साथ |

संता बेहोश |||

संता का संडे वाला जोक

संता आज घर पर आराम कर रहा था |

संता अपनी पत्नी से – मेरे लिए चाय बना दो |

पत्नी – में नहीं बनाउंगी तुम खुद ही बना लो ;

संता – मेरे सर में बहुत तेज दर्द हो रहा है ,

पत्नी – हा , तो मेरे गले में भी बहुत तेज दर्द हो रहा है ,

संता – तो आवो में तुम्हारा गला दबा दू ||||

जब संता घर से भाग गया

संता की माँ ने कुछ बोल दिया ,

संता घर छोड़ कर भागने लगा

भागते – भागते जब तीन – चार घंटे हो गया

तो बोला साला फिल्मो में ही हीरो भागते बड़े होते है ||

संता जब लड़की के प्यार में पागल हो गया

संता को एक लड़की से प्यार हो गया

संता लड़की से – तुम मुझसे प्यार करोगी |

लड़की – तुमको मुझसे प्यार बहुत ही महंगा पड़ेगा |

संता – वो क्यों ?
लड़की – पहले मुझको I phone दिलवा दो तब में तुमसे प्यार करूंगी ||

लड़की की बात सुनकर संता बेहोश ||||

संता की मैरिज हो रही थी

संता की मैरिज हो रही थी ,

मैरिज में दुल्हन का पहला बॉयफ्रेंड आया था ,

संता – जी आप कौन है ?

पहला बॉयफ्रेंड – जी में सेमीफइनल में बाहर हो गया था , आज फाइनल देखने आया हु |||

बॉयफ्रेंड की बात सुनकर संता बेहोश |||

संता और बंता GST जोक

संता – भाई समझ में न आने वाली चीज में  GST बिल नंबर दो पर पहुंच गया है |

बंता – तो नंबर ओने पर क्या है भाई ??

बंता – भाई बीबी का मूड अभी भी टॉप पर है ||

संता की पत्नी जब गुस्सा हो गयी

संता की पत्नी ने बोला अब में तुम से नाराज हु |

संता – अब मैंने क्या कर दिया |

पत्नी – तुम ने सॉरी बोल कर मेरे झगड़े वाले मूड को ऑफ कर दिया |

संता बेहोश |||

संता स्कूल में पढ़ाने गया

संता एक स्कूल में मास्टर बन गया

संता – बच्चो बताओ बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है |

एक लड़का खड़ा होकर बोला – मास्टर जी ,

अगर बस कंडक्टर सो जाये तो किसी की भी टिकट नहीं कटेगी

लेकिन

अगर बस का ड्राइवर सो जाये तो सब की टिकट कट जाएगी ||

बच्चो की बात सुनकर संता बेहोश |||

संता को अकेलापन महसूस हुआ

संता की वाइफ मायके चली गयी और उसका मन नहीं लग रहा था |

संता ने रात को अपनी पत्नी को कॉल किया –

सुनो मेरी जान आज में कमरे में अकेला हु |

पत्नी- आप को पता है न कमरे में टी वी है |

संता – हां वो तो है |

पत्नी – तो कोई भूत वाली मूवी चला लो , बिलकुल
अकेला नहीं महसूस होगा |
ऐसा लगेगा हर पल कोई है |

वाइफ की बात सुनकर संता मोबाइल ही तोड़ दिया ||

संता ज्योतिष बन गया

संता ज्योतिष बन गया
एक आदमी आया और बोला – बाबा धन प्राप्ति का मन्त्र बताओ |

संता – थोड़ी देर सोचने के बाद –

भगवान के नाम पर दे दे बाबा ||

बंता अपनी पत्नी के साथ घूमने गया

बंता की शादी हो गयी

बंता की शादी के हो गयी और उसके पत्नी ने बोला –

शादी के दस साल हो गए लेकिन अभी तक आप हमको कही भी घुमाने नहीं ले गए |

बंता हसने लगा और बोला आज चलेंगे |

बंता की वाइफ खूब मेकअप कर ली और बोला चलो अब |

बंता अपनी वाइफ को लेकर समशान घाट पहुंच गया |

वाइफ – ये क्या यह तो शमशान घाट है यहाँ कोई घूमने आता है |

बंता – अरे पगली यहाँ तो आने के लिए लोग मरते है |||

बंता अमीर कैसे बना

संता – मेरे पास गाड़ी है , बंगला है और फॉर्म हाउस है | तुम्हारे पास क्या है ??

बंता – मेरे पास एक अच्छा बेटा है , जो की तुम्हारी लड़की का बॉयफ्रेंड है |

संता बेहोश हो गया ||

संता और जूस वाला

संता ने जूस वाले से बोला – भाई बहुत जल्दी से एक गिलाश जूस बना दो अभी लड़ाई होने वाली है |

एक गिलाश जूस पीकर संता ने फिर बोला – भाई जल्दी से एक गिलाश और बना दो , लड़ाई हो जाएगी |

जूस वाला – भाई ये तो बता दो लड़ाई किस्से होने वाली है ||

संता – तुम से ही |
जूस वाला – वो क्यों भाई ??

संता – क्युके जूस का पैसा मेरे पास नहीं है |

जूस वाला बेहोश ||

संता और वाइफ का फनी जोक

एक आदमी ने संता से पूछा – भाई वाइफ और गाड़ी में क्या फर्क है |
संता – भाई एक बिगड़ती है तो बंद हो जाती है और एक का मूड खराब होता है तो सुरु हो जाती है |

संता की बात सुनकर आदमी बेहोश ||

संता और पानी जोक्स

संता ने बंता से बोला – भाई ये शराब से ज्यादा तो पानी नुक्सान है |
बंता – भाई आप ये कैसे बोल सकते हो |

संता – भाई पिछले साल बाढ़ के पानी से बहुत सारे लोग बह कर मर गए |

संता की बात सुनकर बंता बेहोश ||

संता को स्टेशन जाना था

रिक्शेवाला – भाई आप को कहा जाना है

संता – स्टेशन जाना है , कितना रुपया लोगे |
रिक्शेवाला – भाईसाब सौ रुपया लूंगा |

संता – भाई पचास रुपया ले लो |

रिक्शेवाला – क्यों भाई ??

संता – आप बैठ जाओ रिक्शा में चलाऊंगा |

संता की बात सुनकर रिक्से वाला बेहोश ||

संता , डॉक्टर और बंता का यह जोक आप ने नहीं सुना होगा

संता और डॉक्टर बनता के पीछे भाग रहे थे |
एक आदमी ने पूछा क्या हो गया ?
डॉक्टर रोते हुवे बोला – साला हर महीने ओपरेशन करवाने आता है और बाल कटवा कर भाग जाता है |
डॉक्टर की बात सुनकर आदमी बेहोश ||

संता और बंता दूकान वाला जोक्स

संता ने बंता से पूछा – अरे भाई आजकल तुम्हारा भाई क्या कर रहा है ||
बंता – उसने एक दूकान खोली है ,
संता – पर वो तो जेल में है |
बंता – अरे उसने हतौड़े से दूकान खोला था |
संता बेहोश ||

संता की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश

संता – डॉक्टर साहब घर चलने का कितना पैसा लेते हो |
डॉक्टर- भाई में तो तीन सौ रुपया लेता हु |
संता – फिर चलो ना , मेरे घर |
डॉक्टर – अपनी कार निकल कर संता को लेकर उसके घर पहुंच गए |
संता – जी यही रुक जाये यही है मेरा घर |
डॉक्टर- ओके , लेकिन मरीज कहा है |

 
संता – मरीज तो कोई नहीं है , मुझको घर आने के लिए कोई टैक्सी नहीं मिल रही थी , इसलिए आप को लाया हु |
टैक्सी वाले तो चार सौ मांग रहे थे और आप ने तो तीन सौ में ही छोड़ दिया |
डस्टर संता की बात सुनकर बेहोश ||

संता की बात सुनकर यमराज बेहोश

संता – साला आज कल तो मेरी जिन्दगी नरक बन गयी है |

यमराज – हा हा हा !

संता – कौन है तू भाई ?

यमराज – बेटा तेरे पापो का घड़ा भर चूका है |

संता – भाई तो मोटर बंद कर दे ना |

संता की यह बात सुनकर यमराज बेहोश ||

संता बंता जोक्स – Santa Banta Funny Jokes

संता बंता जोक्स
संता – अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊ तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़किया दीख जायंगी |
बंता- जरूर अगर आप हाथ चोर दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़किया भी दीख जाएंगी|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *