best anmol vachan in hindi

जिंदगी का कड़वा सत्य जो आप नहीं जानते है

१- इस दुनिया में हर कोई मतलबी है , सिर्फ और सिर्फ आप के माँ – बाप के अलावा ।

२- हर कोई जीतने वाले का ही साथ देता है , हारने वाले को सीख के अलावा कुछ नहीं मिलता है ।

३- बीता हुवा समय कभी भी वापस नहीं आता है , इसलिए हर समय का सही उपयोग करे ।

४- किसी के बुरे वकत में कभी भी उसका मजाक नहीं बनाये , वकत कभी भी एक सामान नहीं होता है ।

५- ज्यादा लालच करना सही नहीं होता है , क्युकी यह पतन का कारण बनता है ।

५- आज के जीवन में अगर आप के पास पैसा नहीं है तो आप को कोई भी पूछने वाला नहीं है ।

६- सफल होना है तो आप को कुछ अलग करके रिस्क लेना पड़ेगा , तभी आप बहुत आगे जा सकते हो ।

७- गलतिया करनी चाहिए , इससे सीख मिलता है । लेकिन इतना भी मत करो की सीखने में जीवन ही ख़तम हो जाए ।

८- उदहारण मत दो , खुद उदहारण बनो । दुनिया आप के कदम चुम लेगी ।

९- बड़ी चीज हमेसा टाइम और मेहनत से ही मिलता है , इसका कोई शार्ट कट नहीं है ।

१०- जितना हो सके गुस्सा काम किया करो , गुस्सा इंसान को सफल होने से रोकता है ।

११- चिंता एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को अंदर से ही खा जाती है और इंसान टूट जाता है ।

१२- पहले अपना काम सही से करो , फिर दुसरो को भी करने के लिए प्रेरित करो ।

१३- उठो , जागो और तबतक लड़ो जबतक की जंग जीत मत जाओ ।

१४- इस दुनिया में हर चीज नस्वर है , कोई भी चीज अस्थायी नहीं है ।

१५- किसी भी इंसान को उसकी सकल देख कर नहीं पहचाना जा सकता है ।

१६- इंसान अपनी जाति से नहीं , बल्कि अपने कर्मो से महान माना जाता है ।

१७- सफल वही होते है , जिनके सपनो में जान होती है ।

१८- समय और इंसान कब बदल जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है ।

१९- इस दुनिया में सब कुछ मोह – माया है , सब लोग एक दूसरे से कुछ न कुछ जरूर मांगते है ।

२० – इस जीवन को हस के हर पल जिये , जीवन अनमोल है ।
अगर आप को यह कोट्स अच्छे लगे हो तो शेयर जरूर करे ।।

जाल में फॅसे कबूतरों की कहानी | Unity Is Strength Hindi Kahani

कौन है झलक की विजेता मनीषा रानी | Manisha Rani Bigboss runnerup | Jhalak Winner

अनार खाने के अनोखे फायदे | benefits ofeating-pomegranate

एक कॉलेज के लड़की की कहानी | A Sweet College Girl Love Story in Hindi

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.