भारत में सोना को एक बहुत ही सेफ इन्वेस्टमेंट माना जाता है लेकिन आप सब लोगो को जानकर बहुत ही हैरत होगा की गोल्ड दाम आश्मान छू रहा था। लेकिन आप लोगो को मैं बताना चाहता हूँ की ऐसा क्या हो गया की एक दम से सोने के दाम में भारी गिरवाट आ गया। जब से नई बजट को लाया गया है तब सी ही सोने के दाम में चार से पांच हज़ार पर 10 ग्राम कम हो गया है।
जिस तरह से सोने का दाम बढ़ रहा था उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा था की सोना बहुत ही जल्दी एक लाख के ऊपर पहुंच जायेगा। लेकिन बजट में सोने के दाम को घटाया गया तभी से भारत में सोने की कीमत कम हो गया है। अगर आप इस समय सोना लेते है तो आप सब लोगो के लिए बहुत ही अच्छा होगा नहीं तो आने वाले समय में सोना बहुत ही महंगा होने वाला है।।
अगर आपको गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करना है तो यही बहुत ही अच्छा समय है सोने में इन्वेस्टमेंट करने का। गोल्ड का इन्वेस्टमेंट हमेसा ही बहुत ही अच्छा
रहा है इसलिए आप सब लोग सोच समझकर इन्समे इन्वेस्ट कर सकते है।।
जिस तरह से महंगाई बढ़ रहा है उसको देख कर तो यही लगता है की आने वाले समय में गोल्ड की कीमत बहुत ही ज्यादा होने वाला है और आप सब
लोगो को बहुत ही अच्छा return मिलेगा।।