big boss 18 news

बिग बॉस 18 में अविनाश ने लड़की के साथ किया हाथापाई बिग बॉस ने कर दिया घर से बाहर –

बिग बॉस में हाथापाई करना कितना बड़ा अपराध माना जाता है ये तो आप सब जानते ही है, यह शो 10 दिन ही हुआ था | लेकिन एक कंटेस्टेंट ने इतनी बड़ी गलती करने से हुए घर से बाहर
बिग बॉस 18 के एक्टर अविनाश मिश्रा इतने कंटेस्टेंट में से एक चर्चित कंटेस्टेंट रहे है, कुछ जनता का कहना है कि अविनाश इस शो को मजेदार बना दिया है | जनता ने अविनाश का स्वभाव दो हिस्सो में बाँट दिया है, परन्तु अविनाश का एग्रेसिव नेचर बाकि घरवालों को पसंद नहीं है |


बिंग बॉस ने सभी घर वालो को अनाउंड किया की आप सभी घर वालो को एक हफ्ते का राशन चाहिए तो उन्हें घर से किन्हीं दो लोगो को जेल भेजना होगा, या उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर करना होगा कुछ कंटेस्टेंट ने जेल जाने में सबसे ज्यादा चाहत और अविनाश का नाम लिया गया | यह सुनकर अविनाश का गुस्सा और बढ़ गया और वह दूसरे कंटेस्टेंट पर भड़क गए अविनाश के इस दुर्व्यवहार से चुम ने कहा अविनाश किसी की बात नहीं सुनता बस उसको लगता है की जो वह कह रहा है सब सही है | एक्टर अविनाश मिश्रा के इस व्यवहार से बिग बॉस के सभी घर वाले अविनाश से नाराज़ है चुम के साथ हाथापाई करने से सभी घरवालों ने उन्हें घर से बाहर निकलने का फैसला किया. अब देखते है क्या बिग बॉस अविनाश को सच में घर से बहार निकलते है | या नहीं

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *