opration sindoor news


22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए 6 – 7 मई 2025 की भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिन्दूर” के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को एयर स्ट्राइक की मदद से उन सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया | ये वही ठिकाने है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी, और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था, पहलगाम में पर्यटकों की मरने की संख्या 26 थी, जिनमे एक नेपाली नागरिक भी शामिल था | जहां उन आतंकवादियों में उन सभी नागरिकों से उनका धर्म पूछकर उनपर गोलियाँ चलाये थे, मुस्लिम धर्म वालों को छोड़ दिया गया था, और हिन्दू धर्म वालो को मार दिया गया था |
इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसलिए रखा गया , क्योंकी पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों ने भारतीय हिन्दू पुरुषों को उनकी पत्नियों के सामने गोलोयों से भून डाला था, हिन्दू परम्परा में यह कहा जाता है की सिंदूर को विवाहित महिला के सुहाग की निशानी होती है | जिसे सभी महिला विवाह के बाद इसे लगाती है और यह उनके पति का प्रतीक माना जाता है, जो इस ऑपरेशन के प्रतीकात्मक महत्व को दर्शाता है |

सूर्यास्त के समय कुछ जरुरी कामों से बचे -Avoid some important tasks at sunset

बुरे समय में कैसे अपने आप को काबू करे | How to Control Yourself in Bad Times

अनमोल वचन जो बदल देंगे आप की जिन्दगी | Anmol Vachan In Hindi

कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका ने दी जानकारी :
कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के बारे में साझा करते हुए बताया कि इस मिशन के दौरान आतंकवादियों के 9 ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया | इस पुरे अभियान के दौरान इस बात पर ध्यान दिया गया कि किसी भी निर्दोष नागरिकों को किसी भी प्रकार का नुकसान हो |
भारत ने किया पाकिस्तान के इन जगहों पर किया अटैक –
1- मरकज तैयबा मुरिदके – लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय
2- सरजल, टेहड़ा कलां – जैश-ए-मोहमद का अड्डा
3- मरकज़ सुब्हान अल्लाह, बहावलपुर – जैश-ए-मोहमद का ठिकाना
4- महमूना जोया, सियालकोट – हिज्बुल मुजाहिदीन का ठिकाना
5- मरकज़ अहले हदीस, बरनाला – लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना
6- मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश-ए-मोहमद का केंद्र
7- मस्कर रहील शहीद, कोटली – हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर
8- सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जैश-ए-मोहमद का संचालन केंद्र
9- शवाई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शिविर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *