तांबे का कड़ा पहनने से क्या होता हैं –
ज्योतिशास्त्र के अनुसार तांबे को सबसे शुद्ध व सबसे पवित्र माना गया हैं इसको धारण करने से मंगल व सूर्य ग्रह शांत रहता हैं | तांबे को सूर्य और मंगल की धातु माना गया हैं,
तांबे का कड़ा पहनने के कई लाभ हैं यह जोड़ो के दर्द को ठीक करता है साथ ही कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण करता हैं |
कुछ व्यक्ति हाथ में तांबे का कड़ा पीतल का कड़ा चांदी का कड़ा पहनते हैं तांबा सूर्य ग्रह के लिए चांदी चंद्र ग्रह को तथा पीतल बृहस्पति ग्रह को ताकतवर बनाता हैं | अक्सर देखा गया लोग फैशन में तांबे का कहा धारण कर लेते हैं, यदि आप बिना किसी ज्योतिषी के सलाह लिए यदि आप इसे धारण करते है तो यह आपको मुश्किल में डाल सकता है |
तांबे के कड़ा पहनने के फायदे –
• तांबे का कड़ा पहनने से जोड़ो के दर्द को कम करता है यदि किसी के जोड़ो के अंदर दर्द रहता है तो उसे तांबे कड़ा पहनना चाहिए | और सर्दियों में होने वाली जकड़न को कम करता हैं |
• तांबा, पीतल कई अन्य मिश्रित धातु का कड़ा पहनने से भूत – प्रेत व अन्य नकारात्मकता शक्तियों से रक्षा करती हैं, यदि सूर्य आपका कमजोर है तो तांबे का कड़ा पहनना चाहिए इसे धारण करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगा मान – सम्मान में वृद्धि व उन्नति होगी |
• तांबे में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होने से कई प्रकार के रोगों से निजात मिलता हैं साथ ही बढ़ती उम्र को कम करता हैं | आयर्वेद के अनुसार तांबे का कड़ा पहनने से पाचन तंत्र, गठिया का दर्द, ब्लडप्रेशर जैसी बीमारियों को दूर करता हैं |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *