ज्योतिशास्त्र के अनुसार किसी न किसी व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्या आती रहती हैं यदि आपके परिवार में बिना किसी बात के लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, और काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं तो समझ जाइए की आपका ग्रह खराब चल रहा हैं यदि आपके कुंडली में राहु दोष है तो आप इसे कैसे पहचानेंगे इससे निजात पाने के लिए क्या करना चाहिए |
तो आइये जानते हैं, कुछ अचूक उपाए –
• यदि आप राहु का लाभ पाना चाहते है तो आप अपने गले में चांदी की चैन धारण करें, या चांदी की बनी किसी चीज को अपने साथ रखें |
• राहु से मुक्ति पाने के लिए किसी भी जातक को 18 शनिवार राहु का व्रत करना चाहिए | ऐसा करने से राहु दोष दूर हो जायेगा शनिवार के दिन काले वस्त्र जरूर धारण करें | अगर कुंडली में राहु दोष हो तो सात दिन तक बुधवार को काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने से राहु के दोष से छुटकारा मिलेगा |
• यदि पति – पत्नी के जीवन में अड़चने आ रही हो, ऐसे में पत्नी की बुधवार के दिन तीन घंटे मौन रहना चाहिए |
• राहुकाल की स्थिति ठीक करने के लिए सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल व काला तिल चढ़ाये और 108 बार ॐ रां राहवे नमः मन्त्र का जाप करें |
• प्रतिदिन पक्षियों को बाजरा का दाना खिलाएं | मांस मदिरा वाली चीजो से दूर रहे | दुर्गा चालीसा का नियमित पाठ करे ऐसा करने से राहु के बुरे से बुरे प्रभाव को कम करता हैं |
• यदि राहु दोष काल से आपके जीवन में नकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहा है, तो सबसे पहले एक चन्दन लेकर उसे घिसकर माथे पर लगाएं | और शनिवार का व्रत रखें पूजा के समय नीला फूल अर्पित करें, इन सभी उपाए को करने से आपके राहु की स्थिति ठीक हो जाएगी |
राहु ख़राब होने के कुछ लक्षण –
राहु दोष के कई सारे लक्षण होते हैं जैसे आर्थिक परेशानी, मानसिक तनाव, रिश्तो में लड़ाई झगड़े, वाद – विवाद बढ़ने लगेगा परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव होने लगेगा, राहु आपके पारिवारिक जीवन में अशांति पैदा करेगी, गुस्सा जल्दी आना, डरावने सपने आना, पारिवारिक कलह, आदि ऐसी अनेको समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो समझ जाइये राहु दोष का असर आपके ऊपर चल रहा हैं |
राहु को मजबूत करने के अचूक उपाए – Rahu Dosh Remedy
