बहुत समय पहले की बात है एक राजा था और उसके तीन बेटे थे । राजा बहुत ही बूढ़ा हो गया था और वह यही चाह रहा था की कोई उसके गददी को सभाल ले । एक दिन राजा ने अपने तीनो बेटो को बुलाकर बोला आज मैं तुम लोगो को एक काम के लिए बुलाया हु , सब लोगो को अपना काम बहुत ही ईमानदारी से करना होगा । राजा के तीनो बेटे संकट में पड गए की अब क्या होगा मेरा , लेकिन जैसे ही राजा ने बोलना सुरु किया सब लोग चुप हो गए । राजा ने अपने तीनो बेटो का इम्तहान लेना चाहता था और उसने अपने पहले बेटे से पूछा अगर आप को किसी अपराधी को सजा देने को कहा जाये तो आप क्या दोगे। पहले ने बोला मैं तो जेल में दाल दूंगा , फिर दूसरे ने बोला मैं तो फांसी दे दूंगा । फिर क्या था राजा ने अपने तीसरे बेटे से भी यही पूछा । तीसरा बीटा बहुत ही चालक था और बोला पिता जी मैं आप को कुछ बताने से पहले एक कहानी सुनाना चाहता हूँ । राजा ने कहा तो आप सुरु हो जावो ।

एक राजा की प्रेम कहानी – A King story in Hindi | Short motivational story in Hindi

तीसरे लड़के ने बोला एक बहुत ही अमीर राजा था और उसने एक तोता पाल रखा था और वह तोता से बहुत प्यार करता था । एक पल भी उसके बिना जी नहीं पता था । एक दिन की बात है तोता बहुत ही जिद करने लगा और बोला मैं अपनी माँ से मिलना चाहता हूँ , तोते की इस बात को बार बार सुनकर राजा ने उसको जाने के लिए बोला और साथ में यह भी बोला सिर्फ एक सफ्ताह में वह लौट कर वापस आ जाये तभी । तोता बहुत ही खुश हुवा और बोला राजा आप बहुत ही अच्छे है में जल्दी से वापस आ जाऊंगा ।
तोता अपनी माँ के पास पहुंच गया और बोला माँ राजा जी बहुत ही अच्छे है मैं उनका यह एहसान कभी भी नहीं भूलूंगा । जब तोते को वापस आने का समय हुवा तो उसने सोचा क्यों न राजा जी के लिए कुछ तोफहा लेकर जाऊ । वह जंगल में एक ऐसा आम का पेड़ था जिसको खा कर कोई भी इंसान जवान और अमर हो जाता था । उसने सोचा क्यों न मैं राजा जी के लिए यही लेकर जाऊ , तोता जब वह फल लेकर लौट रहा था तब रास्ते में काफी रात हो गए और वह फल को नीचे रखकर सो गया

जब वह सो गया तो एक साप ने उस आम को खा लिया और वह आम जहरीला हो गया । तोता जब सुबह सो कर उठा तो आम को लेकर राजा के पास गया और बोला महराज मैं आप के लिए एक ऐसा फल लाया हूँ , जिसको खा कर आप जवान और अमर हो जायेंगे ।

टाटा कार क्यों खरीदनी चाहिए? Tata Car Reality

राजा ने अपने मंत्री को बुलाया और बोला पहले इस फल को अपने पालतू कुत्ते को थोड़ा खिला कर देखो । कुत्ता जैसे ही उस फल को खाया वह मर गया , यह देख राजा को गुसा आ गया और उसने तोते की बात सुने बिना ही उसका सर काट दिया । राजा ने उस फल को बहार फेकवा दिया , समय बीतता गया और एक दिन उस फल से एक पेड़ तैयार हो गया । जब राजा को इस बात का पता चला तो राजा ने सबसे बोला वह पेड़ जहरीला है और कोई भी इसका फल नहीं खायेगा । राजा की इस बात को सुनकर कोई भी उस पेड़ के पास भी नहीं जाता था । एक दिन एक बूढ़ा आदमी जो की उस पेड़ के बारे में बिलकुल भी नहीं जानता था , वह उस पेड़ के फल को खा लिया और देखते ही देखते वह जवान हो गया और उसने यह बात राजा को बताया और इस बार राजा ने फिर वही किया और इस बार राजा के दरबार का मंत्री जवान और अमर हो गया । अब क्या था राजा

यह कहानी सुकर राजा ने कहा फिर तुम क्या करोगे । फिर छोटे बेटे ने बोला पहले मैं उसका गुनाह देखूंगा और उसके बाद सजा के बारे में सोचूंगा । अपने बेटे के इस बात को सुनकर राजा ने उसको ही अपने राज्य का राजा बना दिया ।
इस कहानी से हम लोगो को यही सीख मिलता है की कोई भी निर्णय सोच – समझ कर लेना चाहिए । अगर आप को कहानी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.