काजल स्कूल में टीचर है और हर रोज बस से अपने कॉलेज आती है और हर दिन बस स्टैंड पर एक भिखारी उसको दीखता रहता था | वह बहुत ही बूढा और लाचार था | उसको देख कर मन में यही विचार आता था की भगवान् उसको अपने पास बुला ले | उसकी आँखे काफी गंभीर थी और कुछ बोलती थी , कुछ लोग तो उसको अच्छे से बात करते थे और कुछ लोग बहुत बुरे से पेश आते थे |
समय बीतता गया एक दिन काजल को रहा नहीं गया और वह उस भिखारी के पास जाकर बोली अंकल आप को अभी भी जीने का मन करता है ? आप यहाँ भीख क्यों मांग रहे हो , भगवान से दुवा क्यों नहीं करते की आप को अपने पास बुला ले | वह भिखारी लगभग अस्सी साल का होगा , वह खुद बहुत परेसान था |
उसने काजल से उसका नाम पूछा और बोला बेटी आप क्या करती हो | उसने बताया की वह एक कॉलेज में एक टीचर है और हर रोज आप को यहाँ देखती है |वह बहुत ही प्यासा था उसने काजल से बोला पानी मिलेगा तो उसने तुरंत अपनी बोतल से उसको पानी पिलाया , पानी पीने के बाद उसने काजल से बोला – बेटा दुनिया में बचपन , जवानी और बुढापा सब को आता है | बचपन और जवानी बहुत ही अच्छी होती है लेकिन बुढ़ापा बहुत ही बुरा होता है और सब को ही आता है | इससे कोई बच नहीं सकता है , हम लोग पूरी जिन्दगी पैसा कमाने में और एक दूसरे से नफरत में गुजार देते है और लास्ट में कुछ भी नहीं जाता हमारे साथ सिवाए अपने अच्छे कर्म और ईमानदारी के | उसकी बात सुनकर काजल की आँखे नम हो गयी और वह पानी का बोतल , अपना लंच उसको देकर वहाँ से चली गयी |
दोस्तों उस भिखारी की बात एकदम सही है , हमारे साथ हमारे अच्छे करम ही जाते है न की हमारी धन दौलत | यह कहानी आप सब लोगो को कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर बताये |