1-योगी आदित्यनाथ जी का बचपन का नाम अजय विष्ठ था |
2- इनका जन्म 5 जून 1972 में उत्तराखंड में हुवा था |
3- योगी जी ने साइंस से स्नातक किया है और पढ़ाई में बहुत ही अच्छे थे |
4- २२ साल की उम्र में ही योगी जी ने अपना घर छोड़ कर योगी बन गए |
5- योगी जी गोरखपुर में गोरखधाम मंदिर के उत्तराधीकारी है और पूरा मंदिर परिसर में इनका बोल बाला है |
6- योगी जी बचपन से ही जानवरो से बहुत प्यार करते है , यही कारन है की वो मंदिर में २०० गयो के रोज खुद खाना खीलाते है |
7- योगी जी मात्र २६ साल की उम्र में पहली बार सांसद बन गए थे , जो की ऐसा पहली बार हुवा था की कोई इतनी काम उम्र में सांसद बना |
8- भारतीय जनता पार्टी के अलावा योगी जी की खुद की एक पार्टी है जिसका नाम हिन्दू युवा वाहिनी है |
9- इन्होंने किताबे भी लिखी है ‘यौगिक षटकर्म’, ‘हठयोग: स्वरूप एवं साधना’, ‘राजयोग: स्वरूप एवं साधना’ तथा ‘हिन्दू राष्ट्र नेपाल’ नामक पुस्तकें लिखीं हैं. गोरखनाथ मन्दिर से प्रकाशित होने वाली वार्षिक पुस्तक ‘योगवाणी’ के वे प्रधान संपादक हैं |
10- योगी जी रोज गोरखनाथ मंदिर में जन सभा लगाते है और लोगो की परेशानियों को दूर करते है |
11- योगी जी भंडारे का ही भोजन लेते है , कोई अलग से नहीं बनाता है |
12- योगी जी अंदर से बहुत ही कोमल है , इस बात का प्रूफ यह है की एक बार वो संसद भवन में खूब रोये थे |
13- २५ सालो से लगातार गोरखपुर से संसद है बाबा योगी |
14- वह सुबह करीब साढ़े तीन बजे उठते हैं और रात को 11 बजे बजे तक जनता के काम में जुटे रहते हैं. सुबह पूजा-पाठ और योग करने के बाद वह मंदिर की व्यवस्था देखते और गोशाला जाते हैं |
15- आज योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है और बहुत अच्छा काम कर रहे है |