लड़की पटाने वाली यह शायरी आप ने नहीं सूनी होगी

दिलदरया बना कर देखो , आँखों में काजल लगा कर देखो |
मुझको मोहबत में गोरी जरा पागल बना कर देखो |

तेरे पीछे है कितने दीवाने , कोई नए तो कोई पुराने |
अभी नादान हु गोरी जरा घायल बना कर देखो ||||

लड़की पटाने वाली नई श्यारी | लड़की पटाने वाली नई श्यारी

बिना देखे तेरी तस्वीर बना सकता हूँबिना मिले टारे दिल का हाल सुना सकता हूँ ,
अरे सुन , मेरे प्यार में इतनी ताकत है की ,
तेरी आंख के अंशु अपनी आँख से गिरा सकता हूँ ||

प्यार में पागल लोगो के लिए शायरी

तेरे साथ जीने की ख्वाहिश अभी थोड़ी ओर बाकी है,
कि इश्क के इम्तिहान अभी थोड़े ओर बाकी है।
दफन कर दो मुझे उसके साथ ऐ जमाने के लोगो,

कि उसकी कब्र मै जगह अभी थोड़ी ओर बाकी है।|||

ऑफिस की लड़की पटाने वाली शायरी

आप के ऑफिस आने से क्या फायदा ,

आप के ऑफिस जाने से क्या फायदा ,

अगर आप ऑफिस में किस न दे तो दिल लगाने से क्या फायदा ।।

लड़की को मनाने की सबसे फाडू शायरी

वो हमे क्या संभालेंगे इस भीड़ मैं,
जिनपे अपना दुप्पटा संभालता नहीं,

कैसे मन को मैं कह दू की सु कोमल है ये,
फूल को देख केर के मचलता नहीं!

जिनके दीवारों दर है बने मोम के,
उनके घर मैं न दीपक जलाया करो !

बरसात वाली शायरी

घर से निकली तो थी मैंने सोचा न था “
इतनी मुश्किल मुलाकात हो जाएगी ,
क्या खबर थी की मौसम बदल जायेगा ,
और रस्ते में बरसात हो जाएगी ||

बेवफा हिंदी शायरी

बेवफा अब तो आजा खुद के लिए ,
उम्र भी अपनी पलके झपकने लगी ,
मेरे सोने से बालो में तेरे बिना ,
थोड़ी -२ सी चाँदी चमकने लगी |||

रेशम वाली हिंदी शायरी

अपने जेवर के बक्से में रख लुंगी मैं ,

आज पीतल की पायल तुम्हारे लिए ,
वैसे रेशम के कपडे पहनती हूँ मैं ,

 अब पहन लुंगी मलमल अब तुम्हारे लिए ||

निकाह वाली शायरी

मैंने माना तू आशिक मेरा हो गया ,
सारी दुनिया की नजरो से क्यू खो गया ,
तूने क्यों आज तक मुझसे क्यू ,
कुछ ना कहा , अब कहा जब ,
मेरा किसी और के साथ निकाह हो गया ||

एक लड़की की खत वाली शायरी

कर तो लू ऐतराबे मोहब्बत ,
तुम फ़साना तो बना न दोगे ,
मैं तुमको खत तो लिख दू ,
मगर तुम दोस्तों को दिखा तो न दोगे ||

एक लड़की के तन्हाई वाले शायरी

दिल को नासाद करती रहती हूँ |
खुद को बर्बाद करती रहती हूँ ,
मुझको डसने लगी है तन्हाई ,
मैं तुझको याद करने लगती हूँ ||

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की फाडू शायरी

आप के आने से क्या फायदा

आप के जाने से क्या फायदा |

अगर आप हमसे कॉलेज में न मिले ,

तो दिल लगाने से क्या फायदा |

प्रेमिका और उसके प्रेमी की दर्द भरी शायरी

जब एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को ऐसा गम दिया तो प्रेमी क्या बोला-

हज़ारो खुशिया है एक गम को भुलाने के लिए ,

और एक गम ही काफी है ,

पूरी जिन्दगी भर रुलाने के लिए |

एक प्रेम करने वाले लड़के की शायरी

एक जुर्म हुवा था हम से ,
एक यार बना बैठे ,

उसको अपना समझ कर सब राज बता बैठे,
वो याद हमें आते है , जो हमको भुला बैठे |

दो दोस्तों के लिए सबसे अच्छी शायरी

जब के दोस्त दूसरे दोस्त से दूर जाता है , तब एक दोस्त ने कहा –

दोस्ती दर्द होती है ,

इसलिए हर दर्द सहना परता है ,

किसी के दूर होने से भी ,

दोस्त के दूर जाने से भी दोस्ती खत्म नहीं होती |

जब लड़की के प्रेमी ने ऐसा कहा तब भीड़ भी वहा से चली गयी

संभल कर देख न जलवा मोह्बत देखने वाले ,

तमाशा खुद न बन जाना तमाशा देखने वालो |

यह बात सुनकर सब लोग वहा से चले गए |

यह दर्द भरी शायरी सुकर रो पड़ोगे आप

कभी रोकर मुस्कुराया , कभी मुस्कुरा कर रोया ,
वो याद जब भी आये उन्हें भुला कर रोया ,

एक उनका ही नाम लिखा था हर जगह ,

जितना लिख कर रोया , उससे ज्यादा मिटा कर रोया ||

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *