इस आर्टिकल में हूं आपको मुकेश अंबानी के कुछ प्रेरणादाई कथनों को बताएंगे मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल सन 1957 को हुआ था इनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था जो रिलायंस इंडस्ट्री के संस्थापक है मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में भी शुमार हैं मुकेश अंबानी ने केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक भी किया है तो चलिए आइए जानते हैं इनके कुछ अनमोल और प्रेरणादाई विचार-

विचार 1: जीवन में कुछ रिस्क ले क्योंकि अक्सर वह रिस्क लेने वाला ही होता है जो इतिहास के पन्नों को बदलता है।

विचार 2: आशावाद की धुन के साथ अपने दिमाग को हमेशा पॉजिटिव रखे।

विचार 3: हम सभी हर समय लगातार संघर्ष करते हैं क्योंकि हम जो चाहते हैं वह कभी नहीं पाते हैं! महत्वपूर्ण बात जो मैंने सीखी है वह है हार नहीं मानना! क्योंकि हम पहले प्रयास में सफल नहीं होते हैं।

विचार 4: हर किसी के लिए समान अवसर हैं और मुझे लगता है कि यह सभी के लिए सच है।

विचार 5: यह ध्यान रखना जरूरी है कि कोई भी रातों-रात सफल नहीं हुआ है आप को समर्पित और एकचित्त होने की जरूरत होगी और कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।

विचार 6: आशावाद की धुन के साथ अपने दिमाग को भरें।

विचार 7: आज मैं एक अरब लोगों को एक संभावित उपभोक्ताओं के रूप में देख रहा हूं! उनके लिए कुछ अच्छा करने और खुद के लिए कुछ पाने का अवसर है।

विचार 8: रिश्ते और विश्वास ही जीवन के आधार हैं।

विचार 9: किसी संगठन का ढांचा 100 पैरों वाले एक कनखजूरा की तरह होना चाहिए और यहां एक या दो पैरों को नहीं जीना जाता। अतः यदि मैं एक या दो पैर खी भी दूं, तो भी यह संगठन चलता रहेगा और विकास की प्रक्रिया जारी रहेगी।

विचार 10: मैं यह नहीं कहता कि महत्वाकांक्षा उद्यमियों के शब्दकोश में नहीं होनी चाहिए। लेकिन हमारी महत्वकांक्षी यथार्थवादी होनी चाहिए। आपको यह महसूस करना होगा कि आप सब कुछ नहीं कर सकते।

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको मुकेश अंबानी की यह प्रेरणा दाई कुछ लाइने काफी पसंद आई होंगी। इसी तरह की प्रेरणा दाई आर्टिकल के लिए हमारे पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *