ज्योतिशास्त्र के अनुसार पन्ना धारण  व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है, पन्ना रत्न धारण करने से बुद्धि बढ़ती हैं | इसके साथ आँखो की रोशनी बढ़ती हैं, पन्ना रत्न को बुध ग्रह से सम्बंधित माना गया हैं इसको धारण करने से आत्मविश्वास बढ़ता हैं, तथा मानसिक तनाव कम होता हैं | पन्ना धारण करने से व्यवसाय और नौकरी में तरक्की होती हैं, साथ ही यह रिश्ते मजबूत होते हैं |
ज्योतिशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में कई तरह के उतार – चढ़ाव देखने को मिलते है इन सबसे बचने के लिए पन्ना रत्न के महत्व बताये गए हैं | पन्ना बुध ग्रह की मजबूती के लिए धारण किया जाता हैं यह हरे रंग का होता है इस रत्न को धारण करने से जातक के सोए भाग्य को चमकाता हैं | कहा जाता है पन्ना बुधवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है, ज्योतिष के अनुसार पन्ना को सोने की अंगूठी में पहनना चाहिए | यह हमेशा मध्यमा उँगली में धारण करना चाहिए, ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं |

पन्ना रत्न की अंगूठी धारण करने के फायदे –
* पन्ना धारण करने से रिश्ते मजबूत होते है, धन सुख – समृद्धि, में वृद्धि होती हैं | साथ ही उसकी कल्पना शक्ति तेज होती हैं |
* पन्ना रत्न को सोने या चाँदी की अंगूठी में पहना जाता है, पन्ना को धारण करने से पहले ॐ बुं बुधाय नमः मन्त्र का जाप करके धारण करें , यह बुधवार के दिन सूर्योदय से एक घंटे बाद शुक्ल पक्ष में इस रत्न को धारण करना अत्यन लाभकारी होता हैं |
* पन्ना रत्न को दाहिने हाथ की कनिष्ठक उँगली में धारण करना होता हैं, यह रत्न एक चमत्कारी के रूप में कार्य करता है, पन्ना रत्न की अंगूठी धारण करने वाला व्यक्ति बुद्धिमान होता हैं | और मानसिक चिंताए दूर होती हैं |
* पन्ना धारण करने से त्वचा के रोगों को खूब लाभ देता है, साथ ही वाणी में शक्ति बढ़ जाती हैं, आमतौर पर आर्थिक स्थिति और कारोबार में लाभ पहुंचाता हैं |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *