इस आर्टिकल की मदद से हम आपको रतन टाटा के कुछ सुंदर विचारों को आप तक पहुंचाएंगे-

विचार 1: मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता, बल्कि फैसले लेकर उन्हें सही साबित कर देता हूं!

विचार 2: लोग तुम्हारे स्वाभिमान की तब तक परवाह नहीं करेंगे, जब तक कि तुम खुद को साबित करके नहीं दिखा देते।

विचार 3: उन पत्थरों को उठाइए जो लोग आप पर फेंकते हैं और उनका इस्तेमाल करके एक स्मारक खड़ी कर दीजिए।

विचार 4: अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए।

विचार 5: हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर वह सफल हो सकते हैं तो हम क्यों नहीं! परंतु प्रेरणा लेते समय आंखें खुली रखनी चाहिए।

विचार 6: जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत जरूरी है क्योंकि ECG में भी सीधी लाइन का मतलब होता है- मृत !

विचार 7: दूसरों की नकल करने वाला व्यक्ति कुछ समय के लिए आगे तो बढ़ सकता है, परंतु बहुत आगे नहीं जा पाता।

विचार 8: मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता खुद बनाएं।

विचार 9: लोग कहते हैं कि ” यह नहीं हो सकता!” तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि उनके इस मिथक को दूर करके उसे पूरा करवाएं।

विचार 10: किसी भी कार्य को निर्धारित समय सीमा में ही पूरा करना चाहिए और वही कार्य करना चाहिए जिसमें पूर्ण आनंद की प्राप्ति हो।

विचार 11: लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसकी खुद की जंग ही उसे नष्ट कर देती है। वैसे ही इंसान की खुद की मानसिकता और सोच ही इंसान को नष्ट करती है।

विचार 12: जिस दिन मैं उड़ान भरने में सक्षम नहीं रहूंगा, वह दिन मेरे लिए एक दुखद दिन होगा।

विचार 13: मैं भारत के भविष्य और उसकी क्षमता को लेकर काफी आशान्वित हूं! यह बहुत महान देश है! इसमें बहुत क्षमता है।

विचार 14: अगर कोई भी कार्य जनसाधारण के मापदंडों पर खरा उतरता है, तो उसे जरूर करें। लेकिन अगर नहीं उतरता है तो बिल्कुल ना करें।

विचार 15: ऐसी कई चीजें हैं जो अगर मुझे दोबारा जीने का मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूंगा। लेकिन मैं पीछे मुड़कर यह नहीं देखना चाहूंगा कि मैंने क्या नहीं कर पाया?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *