एक गाँव में सुमन नाम की लड़की रहा करती थी | हाल ही में सुमन का शादी हुआ था , और वह अपने पति और ससुराल वालो के साथ रहा करती थी | सुमन और सुमन की सास से उसका नहीं बनता था , बात – बात पे वो दोनों लड़ा करती थी | कुछ दिनों के बाद सुमन को लगा की वह अपनी सास के साथ नहीं रह सकती , क्योकि सुमन की सास बहुत ही पुराने ख्यालात की थी | जबकि सुमन नए ख्यालात की लड़की थी | सुमन और उसकी सास के बीच झगड़े होने लगे कई महीने गुजरने के बाद भी , उन दोनो के व्यवहार में परिवर्तन नहीं हुआ | समय के साथ – साथ सुमन अपनी सास से नफरत करने लगी , वह सोचने लगी की वह अपनी सास से कैसे छुटकारा पाया जाये | एक दिन की बात है , सुमन और उसकी सास में फिर से झगड़े होने लगे तभी उस झगड़े में सुमन का पति आ जाता है और वह सुमन की साइड न लेकर अपनी माँ की साइड लेता है | यह सब देखकर सुमन अपने पति से लड़कर अपने मायके चली जाती है | मायके जाते जी सुमन अपने पापा से बोलती है , पापा मैं अब अपने ससुराल नहीं जाऊंगी | और न ही मै अपने सास के साथ रहूंगी, मेरी सास मुझसे दिन रात लड़ती रहती है | सुमन ने अपने पापा की सारी बात बताई,  वह अपने पापा के बोलती है पापा आप मुझे जहर लाके दे दो मैं अपनी सास को मरना चाहती हूँ | नहीं तो मैं अपने ससुराल नहीं जाऊंगी 

सुमन के पापा को यह सब सुनकर बहुत दुःख हुआ, और उन्होंने अपनी बेटी से कहा अगर तुम अपनी सास की जहर दे दोगी तो तुम और मैं जेल जायेंगे | ऐसा करना ठीक नहीं है बेटा ,  तुम अपनी सास के साथ मिलजुलकर रहो देखना एक दिन सब ठीक हो जायेगा , लेकिन सुमन एक भी बात अपने पापा की नहीं सुनी आख़िरकार , उसके पापा ने कहा ठीक है वैसा ही होगा जैसा तुम चाहती हो , सुमन के पापा ने घर के अंदर के एक पाउडर की पुड़िया लाये और कहा तुम हर दिन अपनी सास के खाने में ये पाउडर की पुड़िया मिलाती रहना,  इससे धीरे – धीरे कुछ महीनो में वह मर जाएगी और लोग सोचेंगे की वह ऐसे ही मर गयी है 

सुमन के पापा ने यह भी कहा की तुमपे किसी का शक न हो इसलिए तुम अपनी सास के साथ लड़ाई वा झगड़े नहीं करोगी उनके साथ प्यार से रहोगी और उनकी सेवा करोगी भले ही तुमको कुछ भी कहे , तुम बिलकुल भी गुस्से से बात नहीं करोगी | सुमन अपने पापा की बात मानी और उस पाउडर को लेकर अपने ससुराल वापस आ गयी अपने पापा के बताये हुए अनुसार उसे अपनी सास के खाने में पाउडर मिलाने लगी , और बड़े ही प्यार के साथ बात करने लगी |इतना ही नहीं वह अपनी सास का सेवा भी करने लगी कुछ महीने बीतने के बाद सुमन की सास का व्यवहार भी उसके प्रति बदलने लगा | क्योकि सुमन अपनों सास का बहुत देखभाल करने लगी थी  इसलिए उसकी सास भी धीरे धीरे बदलने लगी थी , और प्यार से बात भी करने लगी थी | सात महीने बीतने के बाद घर का माहौल बदल गया था | कोई झगड़े नहीं होते थे, दोनों एक दूसरे की तारीफ किया करते थे मानो ऐसा लगता था दोनों का रिश्ता माँ और बेटी का हो , एक दिन सुमन को चिंता होने लगी कि उस पाउडर की वजह से उसकी सास जल्दी जी मर जाएँगी | सुमन एक दिन अपने पापा के घर गयी , उसने कहा – पापा आप मुझे उस जहरीले पाउडर के प्रभाव को ठीक करने का इलाज बताये |  मै अपनी सास को खोना नहीं चाहती मै उनसे बहुत प्यार करती हूँ , सुमन के पापा मुस्कुराये और कहा कौन सा जहर ? 

मैंने तो तुम्हे एक मीठा पाउडर दिया था | यह सब सुनकर सुमन हैरान हो गयी | और अपने पापा से पूछा पापा आपने ऐसा क्यों किया 

सुमन के पापा ने कहा बेटा अगर किसी दूसरे इंसान से प्यार चाहती हो तो बदले में तुम्हे भी उसे प्यार देना होगा रिश्ते ऐसे ही नहीं चलते | मैं तुम्हे इस  बात का एहसास दिलाने के लिए ऐसा किया और देखा तुम अपनी सास के प्रति नम्र हुई तो तुम्हारी सास भी तुम्हारी अच्छाई देखकर वो भी बदल गयी | 

और सुमन को समझ आ गया था कि हमें एक दूसरे को समझने के लिए अपने आप को थोड़ा बहुत बदलना चाहिए | और एक दूसरे को समझने की कोशिश करनी चाहिए इससे रिश्ते मजबूत बनते है | 

धन्यवाद |

घर में पैसे की तंगी हो रही है , तो ये करे 5 उपाए | Solve Money Problem

पढ़ी लिखी लड़की की कहानी – Educated Girl Story in Hindi 

क्या बेटियाँ सच में बोझ होती है | Emotional Story about Daughter

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.