सफेद मोती की अंगूठी धारण करने से पहले ज्योतिशास्त्र की एक बार सलाह जरूर ले, ताकि आपका सही मार्गदर्शन हो सके
मोती की अंगूठी धारण करने का शुभ दिन सोमवार माना गया है मोती को चाँदी की अंगूठी में बनवाकर धारण कर सकते है, कहा जाता है मोती की अंगूठी चन्द्रमा के सामान माना जाता है जैसे चन्द्रमा शीतल होता है वैसे मोती को भी शीतल माना गया हैं | याद रखे मोती की अंगूठी पहनने से पहले दूध, दही, शहद, घी, तुलसी के पत्ते, गंगाजल, पंचामृत से स्नान करना चाहिए | आप अपने घर के मंदिर में इसे रखकर चंद्र देव का ध्यान करें | 108 बार इस मंत्र का जप करें |
|| ॐ चं चन्द्राय नमः ||
चंद्र देव का ध्यान करने के बाद आप इस मोती की अंगूठी को धारण कर सकते हैं | याद रखे आप इसे हाथ की सबसे छोटी ऊँगली में धारण करें |
ज्योतिशास्त्र के अनुसार मेष , मीन, कर्क, के लिए सफेद मोती धारण करना सबसे शुभ माना जाता है, तो वही वृश्चिक, सिंह, धनु वाले विशेष ग्रहो दशाओं की स्थितियों में मोती धारण कर सकते हैं |
सफेद मोती की अंगूठी कौन पहन सकता है | तो चलिए जानते है –
सफेद मोती वही व्यक्ति पहन सकता है जिसको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है ये सफेद मोती पहनने से आपके जीवन में पैसों की तंगी नहीं होगी, इसे पहनना बेहद शुभ माना गया हैं | यदि किसी जातक को बहुत गुस्सा आता है तो उन्हें भी सफेद मोती धारण करनी चाहिए मोती की अंगूठी धारण करने से मन शांत होगा और आपके जीवन में सकारात्मक कार्य होगा ,
ध्यान रखे सफेद मोती की सकारात्मक प्रभाव तभी तक रहता है जब तक उस मोती की शुद्धता बनी रहती हैं |
रत्नशास्त्र के अनुसार सफेद मोती की अंगूठी धारण करने के फायदे – Ring Benifits
