दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सोनू सूद के सुंदर विचारों के बारे में। सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ था इनकी पत्नी का नाम सोनाली है। सोनू सूद फिल्म अभिनेता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बहुत सक्रिय रहते हैं । कोरोना महामारी में उन्होंने जनता की जिस तरह से सेवा किया है वह जग जाहिर है।

तो चलिए जानते हैं सोनू सूद के कुछ अनमोल विचार-

विचार 1: मेरी मां हमेशा कहती है कि आप तभी सफल होते हैं, जब आप किसी की मदद करने में सक्षम होते हैं।

विचार 2: जो इंसान मुसीबत में साथ खड़ा है, वह इंसान सबसे बड़ा है।

विचार 3: तू किसी की भलाई करने निकल तो सही, रास्ता उसकी दुआएं अपने आप बना देंगे!

विचार 4: मुसीबत और कठिनाई से जो दूसरों के लिए लड़ता है, सच्चा हीरो वही है जो गरीबों के लिए कुछ करता है।

विचार 5: कौन कहता है महंगाई बहुत है। आज भी शहर की हर चौराहे पर एक रुपए में कई दुआएं मिलती हैं।

विचार 6: हौसला रख क्योंकि तू कितनी भी तेज हो समुंदर कभी सूखा नहीं करते।

विचार 7: चल खुद का भला कर ले किसी और के चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर, क्या पता फिर मौका मिले ना मिले।

विचार 8: बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है।

विचार 9: खुद को फिट और इंच से नहीं, कर्म से नापा जाता है।

विचार 10: मै प्रवासी मजदूरों के लिए मदद के लिए इसलिए गया क्योंकि मैं खुद एक प्रवासी था, जो एक बहुत ही बड़े सपने के साथ मुंबई आया था।

दोस्त उम्मीद करता हूं सोनू सूद की यह सुंदर विचार आपको पसंद आई होंगी। इसी तरह के सुंदर विचार और कहानियों को पढ़ने के लिए हमारे पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.