akbar and birbal story in hindi

बहुत समय पहले की बात है अकबर के उंगली में चोट आ गयी और उन्होंने बीरबल से पूछा यह क्यों हो आया । तो बीरबल ने बोला जो होता है अच्छे के लिए ही होता है , इस बात पर अकबर को बहुत गुस्सा आ गया और उन्होंने बीरबल को जेल में बंद कर दिया ।

फिर क्या था अकबर अकेले ही जंगल में निकल पड़े और दखते ही देखते अकेले जंगल के बीच में चले गए और वहाँ पर उनको कुछ जंगली लोगो ने पकड़ लिया और बोला आज इसका बलि देंगे । वह अकबर को कुछ ही दूर लेकर गए थे की एक ने यह देख लिया की अकबर की एक उंगली कटी है । फिर उन लोगो ने अकबर को यह कहकर छोड़ दिया की इसकी उंगली कटी है यह बलि देने के लायक नहीं है । इसके बाद अकबर अपने महल आया और बोला बीरबल को जल्दी जेल से रिहा करे ।

फिर क्या अकबर ने बीरबल को सारी बात बताया और बोला – मुझको माफ़ कर दो आज तुम्हरी वजह से मेरी जान बच गयी । फिर बीरबल ने मुस्कुरा कर बोला – महाराज आप की वजह से मेरी भी जान बच गयी । अकबर ने बोला वो कैसे तो बीरबल ने बोला – अगर शिकार पर मैं आप के साथ जाता तो वो शिकारी आप की जगह मेरी बली दे देते । यह सुनकर अकबर बहुत ही खुश हो गए और बोला – तुमने सही बोला था भगवान् जो करता है सही करता है ।

अगर आप लोगो को यह कहानी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।

देशद्रोही पिता और देश भक्त पुत्र की कहानी | Father and son story in Hindi

तितली और चालक लड़के की कहानी |Butterfly And A Boy story in Hindi

एक दर्जी की कहानी जो आपको रुला देगी | Darji Emotional story in Hindi

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.