एक बार की बात है….. बहुत सारे पक्षियों के साथ ही छोटा पक्षी जिसका नाम “अबाबील” था, वह भी उड़ रहा था। अबाबील अपनी दूरदर्शिता के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध था। वे सारे पंक्षी उड़ते उड़ते एक किसान के खेत के ऊपर से गुजर रहे थे। किसान खेत में बीज बो रहा था।

अबाबील ने सारी पक्षियों से कहा- चलो चलते हैं वह किसान जो बीज बो रहा है, उस बीज को निकाल कर फेंक देते हैं क्योंकि वह सन का बीज हो रहा है।

सभी पंक्षियो ने अबाबील की बातों को अनसुनी कर दी और बोली- किसान क्या बोल रहा है, उससे हमें क्या लेना देना! हमें तो अपने आप से मतलब है।

अबाबील ने समझाते हुए कहा-” वह सन के बीजों को बो रहा है ! जब यह पौधे बड़े हो जाएंगे तो उनसे रस्सियां बनेंगी और उन रस्सियों से जाल बनाकर यही किसान हम लोग को उस जाल में फंसा कर मार डालेंगे। मेरी बात मानो और इन बीजों को निकाल कर फेंक दो नहीं तो बहुत ही ज्यादा पछताओगे!

अबाबील की बातों पर किसी पक्षी ने भी ध्यान नहीं दिया और सारे पक्षी उड़ते हुए अपने घोसले में चले गए।

कुछ समय पश्चात उन बीजों में से पौधे निकले, पौधों से रस्सियां बनी और उन रस्सीयों से जाल बुना गया। अब उन जालों को जगह जगह पर बिछा दिया गया। उन सब सभी पक्षियों को जाल में फंसाकर पकड़ लिया गया , जिन्होंने अबाबील की बातों पर ध्यान नहीं दिया था।

इसलिए दोस्तों कहा जाता है कि घटना होने से पहले अगर आप सावधान हो जाएंगे , तो उस घटना से कहीं ना कहीं आप बच सकते हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.