hindi stories

फागुन का महीना था| बसंत ऋतु थी , आम के पेड़ पर बैठ कर सुबह -सुबह कोयल कु – कु कर रही थी |

कोयल की मीठी और सुरीली आवाज सुनकर एक बगुला उसके करीब आ पंहुचा , और फिर आकर बोला , कोयल बहन तुम्हारी आवाज मे तो बहुत मिठास है |

तो फिर ?

मगर तुम्हारी  सूरत तो  काली है , भगवान ने सचमुच बहुत बड़ी गलती की है , बगुला बोला |

koyal

कैसी गलती ? कोयल उत्सुक हो कर बोली |

बगुला ने कहा – जैसी तुम्हारी सूरत है आवाज भी वैसी होनी चाहिए | देखो मे कितना गोरा -चिट्टा हु , तुम्हारी सुरीली   आवाज  तो मुझको मिलना चाहिए |

कोयल बोली – बगुला भाई एक बात बोलू |

जरूर बोलो – बगुला ने कहा

कोयल बोली – भगवान ने जो कुछ किया है , ठीक ही किया है , उसने कोई गलती नहीं की है |

कैसे नहीं की है ? कोयल की बात मानने को बगुला एक दम तैयार नहीं था |

फिर कोयल ने बोला – जरा सोचो तुम्हारा रंग गोरा है तो तुम को कितना घमंड है , अगर तुम्हारी आवाज भी सुरीली और मीठी होती तो तुम्हारा घमंड क्या होता , यह सुनकर बगुला सरम के मारे कुछ बोला ही नहीं और चुप – चाप चला गया | दोस्तों आप को भगवान ने जैसी भी सूरत दी है सही है , आदमी अपने कर्मो से  अच्छा बनता है न की सकल सूरत से |

राजा और मकड़ी की कहानी |King and Spider story in Hindi

शेख चिल्ली की यह कहानी सुनकर आप – लोट पोट हो जायेंगे | Shekh-chilli Amazing story in hindi

अगर आप प्यार में है तो जरूर पढ़े – Best Love Quotes In Hindi

इन्साफ -इंग्लैंड के बादशाह हेनरी की कहानी | England King Henry Story in Hindi

बच्चों की नई मजेदार कहानियाँ | New Kids Interesting Stories

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.