sekh chilli story in hindi

एक दिन की बात है शेख चिल्ली अंडो की टोकरी लेकर जा रहे थे | जब वह अंडो की टोकरी लेकर जा रहे थे तब वह सोच रहे थे की इन अंडो को बेच कर वह बहुत ही धनी आदमी बन जायेंगे | घर जाते वक़त वह रास्ते में सोच रहे थे की इन अंडो से मुर्गी होंगी , फिर वो मुर्गिया ढेर सारे अंडे देंगी | उन अंडो को बेष कर में एक बहुत ही धनवान आदमी बन जाऊंगा | उसके बाद में एक बहुत ही आलीशान घर ले लूंगा , उस घर में ढेर सारे नौकर – चाकर होंगे जो मेरे लिए काम करेंगे |

उसके बाद एक अच्छे धनवान घर की लड़की को देख कर शादी कर लूंगा | उसके बाद तीन चार बच्चे पैदा करूँगा , उसके बाद उन बच्चो को भी खूब बड़ा आदमी बनाऊंगा | इसके बाद इन बच्चो की शादी बहुत ही बड़े घर में करूँगा | फिर में उन बच्चो का दादा जी बन जाऊंगा और अपने पोतों को अपनी गोद में खिलाऊंगा |

यह सब सपने देखते हुवे वह रस्ते में जा रहे थे , तभी अचानक उनका एक पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गए | जैसे ही वह जमीन पर गिर गए सारे अंडे टूट गए , अंडो के टूटने के साथ शेख चिल्ली का सपना भी टूट गया |

दोस्तों यह छोटी सी कहानी आप लोगो को कैसी लगी , कमेंट करके जरूर बताये |

अगर आप प्यार में है तो जरूर पढ़े – Best Love Quotes In Hindi

इन्साफ -इंग्लैंड के बादशाह हेनरी की कहानी | England King Henry Story in Hindi

बच्चों की नई मजेदार कहानियाँ | New Kids Interesting Stories

बरगद और लकड़हारा की कहानी | Interesting Hindi story

एक बहुत बड़े शराबी की कहानी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा | Personal Hindi Story

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.