दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ प्रेरणादायक विचारों को बताएंगे जिन्हें पढ़कर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा तो चलिए जानते हैं नरेंद्र मोदी के कुछ प्रेरणादायक विचार

विचार 1: आत्मशक्ति व्यक्ति को महान बनाती है। जो व्यक्ति आत्म शक्ति से परिपूर्ण है, वह सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।

विचार 2: डरते तो वह हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं और मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं। इसलिए मैं किसी से भी नहीं डरता।

विचार 3: माना कि अंधेरा घना है, लेकिन दीया जलाना कहां मना है।

विचार 4: हममें से हर किसी के अंदर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं। जो अच्छे पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लेते हैं वो जीवन में सफल होते हैं।

विचार 5: बुरी में अच्छा ढूंढो तो कोई बात बने… अच्छे में बुराई ढूंढना तो दुनिया का रिवाज है।

विचार 6: मैं एक छोटा आदमी हूं, छोटे लोगों के लिए कुछ बड़ा करना चाहता हूं।

विचार 7: मैं इस देश का हनुमान हूं, ये देश मेरा राम है। सीना चीर के दिखा दूंगा अंदर बैठा हिंदुस्तान है।

विचार 8: आप जैसा बदलाव चाहते हैं, उसे देख सकते हैं। जो बनना चाहते हैं बन सकते हैं।

विचार 9: मेरे लिए तो सच्चे धर्म का मतलब सिर्फ अपने काम के प्रति पूर्ण निष्ठावान होना है।

विचार 10: मैं अतीत या भविष्य के पागलपन का बोझ नहीं उठाता, मैं वर्तमान में रहता हूं।

विचार 11: सभी को सपने देखने का अधिकार है और हमें अपने सपनों को संकल्प का रूप रूप देना होगा। अपने आइडिया को बेकार न जाने दें।

विचार 12: हम परीक्षा को जीवन मरण का सवाल बना लेते हैं, जबकि परीक्षा केवल आपके साल भर की पढ़ाई की है। यह आपके जीवन की कसौटी नहीं है।

विचार 13: वक्त कम है जितना दम है, लगा दो। कुछ लोगों को मैं जगाता हूं, कुछ लोगों को तुम जगा दो।

विचार 14: ये जो मुश्किल का अंबार है, यही मेरे हौसलों की मीनार है।

विचार 15: खामोश रहता हूं क्योंकि अभी दुनिया को समझ रहा हूं। समय जरूर लगेगा पर जिस दिन दाव खेलूंगा, उस दिन खिलाड़ी भी मेरे होंगे और खेल भी मेरा होगा।

उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायक विचार पसंद आई होंगी। इसी तरह के अच्छे आर्टिकल के लिए हमारे पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *