हम सब लोग जानते है की अगर आप लोग कोई भी काम मिलकर करते है तो वह काम बहुत ही जल्दी से ख़तम हो जाता है और अगर हम लोग वही काम अकेले करते है तो हम लोगो को कुछ समय लगता है । आज की यह कहानी आप लोगो को जरूर कुछ न कुछ सीखा देगी । कहानी को पूरा जरूर पढ़े ।
एक बहुत ही घना जंगल था जिसमे एक एक बहुत ही चालक सीकारी रहता था , उसको हमेसा ही अपनी चालाकी पर बहुत ही ज्यादा घमंड रहता था । सब शिकारी पुरे जंगल में इस घमंडी सीकारी से बहुत ही परेशान रहते थे । सब बस यही इंतज़ार कर रहे थे एक दिन तो इसका घमंड जरूर ख़तम होगा ।
एक दिन की बात है वह शिकारी , जंगल में सीकार के लिए गया और उसने अपने जाल में बहुत सारे खाने के दाने रख दिया और खुद जाल को बिछा कर बैठ गया , बहुत टाइम हो गया कोई आया नहीं , तभी कुछ भूखा कबूतर का झुण्ड उड़ता हुवा आ रहाथा । कुछ नौजवान कबूतरों ने देखा अरे जंगल में इतना सारा दाना है , चलो खाते है । तभी उनमे से एक बूढ़ा कबूतर बोला हम लोगो को वह नहीं जाना चाहिए , मुझको लगता है वहाँ कुछ गड़बड़ है । सब नौजवान कबूतर उस बूढ़े कबूतर पर हसने लगे और बोला आप के उम्र के साथ आप का दिमाग भी काम करना बंद कर दिया है । यह बोलते हुए सारे कबूतर चले गए और बोले आप यही रुको हम थोड़ी देर में आते है । फिर क्या था सारे कबूतर ज्यू ही दाना खाने पहुंचे तुरंत ही सब के सब जाल में फस गए , फिर क्या था सब चिल्लाने लगे । उनकी आवाज को सुनकर वह बूढ़ा कबूतर वहाँ पंहुचा और बोला मैं तो पहले से ही तुम लोगो को मना कर रहा था लेकिन तुम लोग बिलकुल भी नहीं माने अब तो तुम सब मारे जावोगे । बूढ़े कबूतर की बात सुनकर सब रोने लगे और बोले कैसे भी हम लोगो को आप बचा लो , आज से जैसा आप कहोगे हम सब लोग वैसा ही करेंगे । फिर क्या था बूढ़ा कबूतर सोचने लगा और बोला जैसा मैं तुम लोगो को बोलता हूँ , तुम लोग वैसा ही करो ।
इधर शिकारी भी बहुत खुश था की आज तो खूब कबूतर फस गयी है । सीकारी को तेजी से अपने तरफ आते देख बूढ़ा कबूतर बोला सब लोग एक साथ जाल को लेकर उड़ान भरो ।
फिर क्या था सब कबूतर ने एक साथ उड़ान भरा और जाल को लेकर उड़ गए । यह सब देख सीकारी को बहुत ही अफ़सोस हुवा और उसका सारा घमंड चूर हो गया । इधर सारे कबूतर जाल को लेकर उड़ रहे थे , सब थक चुके थे तभी बूढ़े कबूतर ने बोला थोड़ी दूर पर उसका एक बहुत ही अच्छा दोस्त चूहा रहता है सब लोग वहाँ चलो । थोड़ी देर बाद सब लोग चूहे के पास पहुंच गए और बूढ़े कबूतर ने सारी बात उस चूहे को बताया और उससे मदत माँगा ।
फिर क्या था चूहा भी अपने दोस्त का मदत किया और पुरे जाल को काट दिया और सारे कबूतर आजाद हो गए । जाने से पहले सब कबूतरों ने चूहे को बहुत ही धन्यबाद किया और चल दिए ।
इस कहानी से हम लोगो को यही सीख मिलता है की अगर हम लोग मिलकर काम करेंगे तो बहुत ही ज्यादा आगे जायेंगे । अगर आप लोगो को कहनी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे ।