असफलता ही सफलता की जननी है | Failure Is the Mother of Success

आज की इस दुनिया मे हर कोई सफल होना चाहता है , असफल कोई नहीं होना चाहता है | हम लोग जब भी कोई काम करते है तो हमेशा सफल नहीं होते है कभी सफलता पहले मिल जाती है और कभी बाद मे मिल जाती है , हमें हमेशा अपना काम अच्छे से करना चाहिए |जो भी लोग अपनी जिन्दगी मे महान बने है उनके हाथ असफलता ही सबसे ज्यादा लगी है उस के बाद वो सफल हुए है | हम लोगो को कभी भेी हिममत नहीं हारनी चाहिए और अपनी असफलता से हमेशा सीखना चाहिए , हो सकता है हमारे काम मे ही कुछ कमी हो |
गूगल के मालिक Larry पेज गूगल बनाने से पहले कई बार फेल हुए ,एक बार को तो उन्होंने गूगल को बेचने के लिए एक व्यपारी से डील कर लिए था , लेकिन व्यपारी को गूगल अच्छा नहीं लगा और उसने खरीदने से मन कर दिया ,उसके बाद Larry पेज ने पीछे मुर कर कभी नहीं देखा और आज गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है | Larry पेज ने अपने असफलताओं से ही सफल होना सीखा और कभी भी हार नहीं माना|

वाट्सअप के मालिक Brian ऐक्टन वॉट्सअप बनाने से पहले फेसबुक मे जॉब के लिए अप्लाई किया था और फेसबुक ने उनको जॉब देने से मना कर दिया था ,लेकिन Brian ऐक्टन ने हार नहीं मानी और कुछ टाइम तक याहू मे जॉब किया और अपने दोस्त के साथ मिलकर वॉट्सअप को बनाया | और बाद मे इसी वॉट्सअप को फेसबुक ने अपना बिज़नेस पाटनर बनाया | और आज हर कोई वाट्सअप का दीवाना है , अगर Brian ऐक्टन ने अपनी असफलताओं से हार मान ली होती तो आज हमारे पास वाट्सअप नहीं होता | इसलिए कहा गया है की कोसिस करने वालो की कभी हार नहीं होती |

हम लोग अपनी लाइफ मे जब भी असफल हो तो एक बार बैठ कर , रुक कर जरूर सोचे की कहा कमी रह गयी थी और अगली बार उस कमी को जरूर पूरा करे | आप जरूर सफल होंगे , सफलता के लिए एक बात बहुत जरूरी है की आप एक सही दिशा मे काम करे |
आप सब को ये कहानी कैसे लगी कमेंट मे जरूर बताये |

एक ठग और चरवाहे की कहानी ||Story of a thug and a shepherd||

बिल्ली और बीमार मुर्गी की कहानी ||Story of cat and sick hen||

राजा और मीठी आवाज वाली बुलबुल की कहानी ||Story of King and sweet-sounding Bulbul||

एक छोटे पक्षी की दूरदर्शिता की कहानी ||Foresight story of a small bird||

टोपीवाला और बंदर की मजेदार कहानी ||Funny story of the hat-seller and the monkey||

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.