कई घरो में बिना किसी वजह के लड़ाई व झगड़ा होता रहता है और घरो में तनाव भी बना रहता है और बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,आप अपने जीवन में लड़ाईया- झगड़े नहीं चाहते है ,बस आप अपने जीवन में खुशियाँ चाहते है तो ये 10 उपाए आपको अपने जीवन में जरूर करना चाहिए |
चलिए जानते है वो कौन – कौन से उपाए है –
1‐ दीये में हमेशा सरसो के तेल के साथ लौंग डालकर जलाना शुभ होता है |
2- घर में टूटी ‐ फूटी व कबाड़ जैसी वस्तु को घर के अंदर नहीं रखना चाहिए इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है |
3- घर में तुलसी जी का पौधा गैलरी या पूर्व दिशा में रहना चाहिये |
4- वास्तुशास्त्र कि माने तो घर से सदस्यों को हमेशा दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए , उत्तर दिशा में भूलकर भी सिर करके न सोये |
5- घर में फटे – पुराने कपड़े इकट्ठा नहीं रखनी चाहिए जहाँ तक हो पुराने कपड़े फेक देने चाहिए |
6- बंद घड़ी को हॉल या बैडरूम में नहीं लगाना चाहिए आप हमेशा चलती हुई घड़ी का इस्तेमाल घरो में करना चलिए |
7- घर में नल से पानी टपकना सुबह नहीं माना जाता है , जहाँ तक हो आप इसे सही करवाले |
8- बैडरूम में भगवान का फोटो नहीं लगाना चाहिये ,भगवान का फोटो हमेशा मंदिर में ही लगाना चाहिए |
9- घरो में हमेशा पोछा लगाने से पहले पोछे वाले पानी में नमक डालकर पोछा लगाए इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता |
10 – घर के बाहर और अन्दर गणेश जी का फोटो लगाना चाहिए |
सौतेली माँ और लालची बहन की कहानी
राजकुमारी सिंडरेला की कहानी | Story of Princes Cinderalla
श्रापित तालाब और लालची मछुआरें की कहानी