matlabi logo se kaise bache

सही बताऊ तो ऐसा कभी सोचा नहीं था की इंसान इतना मतलबी भी हो सकता है | एक दौर वह भी था जब लोग दुसरो के लिया जिया करते थे और देखते – ही देखते वक़त की ऐसी हवा चली की इंसान की इंसानियत ही ख़तम हो गयी | लोग जानवर की तारा हो गए है , सड़क पर कोई मर रहा है और मददत के लिए बुला रहा है | भीड़ में कोई भी ऐसा नहीं है जो रुकर एक बार उसकी बात सुन ले | किसी के पास टाइम ही नहीं है , सब लोग सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने और अपने बारे में सोचने में लगे है |

क्या पहले के समय में लोगो के पास पैसा नहीं था , बहुत था और लोग पैसा को किनारे करके सबसे पहले इंसानियत को महत्व देते थे | लोगो के पास समय था जो एक दूसरे के पास बैठ कर अपना दुःख दर्द बया किया करते थे | हम सब लोग जानते है की इस दुनिया में हर चीज नस्वर है , जो समय के साथ ख़तम हो जाएगी और हम न ही कुछ लेकर आये थे और न ही कुछ लेकर जायेंगे | बस हमारे इस दुनिया में जाने के बाद हमारे अच्छे काम को ही लोग याद करते है |

आज मई दिल्ली में रहता हूँ और बहुत लोगो को यह कहते हुए सुना है अरे यह तो गावों से आया है | लेकिन वो लोग ये भूल जाते है की जब तुमहारे यहाँ कोई परेशान होता है तो तुम लोग सिर्फ और सिर्फ मजे लेते हो | लेकिन कभी हमारे गावं में भी आकर देखो , थोड़ी सी परेशानी क्या हुवा पूरा गावं आप के साथ खड़ा हो जायेगा | सहर ने तो पूरी तरह से इंसानियत का कतल कर दिया है |

लोगो के पास इतना भी समय नहीं है की किसी के बारे में कुछ जाने , एक ही मकान में सालो रहते है | लेकिन बगल में कौन रहता है उनको पता तक नहीं है , यह है हमारे शहर में राजने वालो की कहानी | अरे यार लाइफ एक बार ही मिली है कभी दुसरो के लिए भी कुछ करके देखो | आप को इतना सुकून मिलेगा की आप को पता भी नहीं चलेगा |

पोस्ट को शेयर जरूर करे |

Narendra Modi Motivational quotes in Hindi

किसान और चिड़िया की कहानी || story of farmer and bird ||

सोनू सूद के सुंदर विचार || beautiful thoughts of Sonu Sood ||

Ratan Tata Motivational Quotes in Hindi

स्वामी दयानंद सरस्वती के प्रेरणादायक विचार || Inspirational Thoughts of Swami Dayanand Saraswati ||

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.