Garibo ke kahani

सही कहा गया है की इस दुनिया में जो भी आया है अकेले ही आया है और अकेले ही उसको जाना है । इंसान गरीब अपने कर्मो से होता है अगर इंसान मेहनत सही तरीका से करे तो वह अपनी गरीबी को बिलकुल ही मिटा सकता है , लेकिन कुछ लोग है जो लड़ते है और कुछ लोग है की गरीबी में पूरा जीवन ही बिता देते है । हम सब लोगो को एक ही जीवन मिला है और हम लोगो को इसका सही से उपयोग करना चाहिए ।

एक बार की बात है पैत्वालिया गावँ में एक मजदूर रहता था और वह बहुत ही आराम से अपना जीवन जी रहा था उसको कुछ भी टेंशन नहीं था की मेरा और मेरे परिवार का क्या होगा । वह जितना भी कमाता था उतना ही खर्च कर देता था , कभी भी अपने आने वाले दिनों के लिए या अपने बच्चो के लिए एक भी रूपया नहीं बचाता था । एक दिन की बात है वह मजदूर बहुत ही बीमार पद गया और उसको इलाज कराने के लिए बड़ी मुश्किल से घर वालो ने पैसा इकठा किया । लेकिन इसके बाद भी वह ठीक नहीं हुवा और बीमार होने लगा और पैसा न होने की वजह से वह मर गया । वह तो इस दुनिया से चला गया और अपने बीवी और दो बच्चो को छोड़ कर चला गया ।

उसके मरने के बाद कुछ लोगो ने कुछ दिन तक तो उसके परिवार को खाना दिया , लेकिन जब सब लोगो ने देखा उसकी पत्नी तो आराम से मांग कर बस खा लेती थी और कुछ भी काम नहीं करती थी । बहुत बड़ी आलसी भी थी , कुछ काम नहीं करना चाहती थी एक दिन की बात है जब सब लोगो ने खाना देना बंद कर दिया तो उसका बीटा बीमार पड़ गया और खूब बीमार हो गया । अपने भाई को बीमार देख छोटी बेटी ने कहा माँ भाई कब मरेगा । उसकी यह बात सुनकर उसकी माँ चौक गयी और बोली तुमने ऐसा क्या बोला । फिर लड़की ने बोला भाई जब मरेगा तो सब लोग हमको फिर से खाना देंगे और हम भूखे भी नहीं रहेंगे । लड़की की यह बात सुनकर उसकी माँ की आँखों में आँशु आ गए और वह उसी दिन से अपने बच्चो के लिए काम करने लगी और उनका बहुत ज्यादा ध्यान देने लगी ।

इस कहानी में आप को यही बताया गया है की अगर वह औरत मेहनत करती और कुछ काम करती तो अपने पति को भी बचा लेती , लेकिन उसने ऐसा नहीं किया । बाद में उसको समझ में आया और उसने बहुत ही कठिन मेहनत करना सुरु कर दिया और अपने बच्चो को एक बेहतर जिंदगी दिया । कभी – कभी गरीबी इंसान को तोड़ देती है , हम सब लोगो को किसी की मुसीबत पर हसना नहीं चाहिए । बल्कि उसका सहयोग करना चाहिए ।

अगर आप लोगो को यह कहानी अच्छी लगी हो तो आप शेयर जरूर करे ।

शेख चिल्ली की यह कहानी सुनकर आप – लोट पोट हो जायेंगे | Shekh-chilli Amazing story in hindi

अगर आप प्यार में है तो जरूर पढ़े – Best Love Quotes In Hindi

इन्साफ -इंग्लैंड के बादशाह हेनरी की कहानी | England King Henry Story in Hindi

बच्चों की नई मजेदार कहानियाँ | New Kids Interesting Stories

बरगद और लकड़हारा की कहानी | Interesting Hindi story

एक बहुत बड़े शराबी की कहानी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा | Personal Hindi Story

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.