time story

बहुत समय पहले की बात है रामू एक साहूकार के यहाँ काम करता था , वह रामू को बहुत मानता था और रामू भी दिन – रात मेहनत करके उसका काम करता था | रामू और उसका एक छोटा परिवार था , जिसमे उसकी पत्नी और एक बच्चा था | एक दिन साहूकार ने बोला रामू तुम खूब लगन से काम करो में तुमको एक दिन दस लाख रूपया दूंगा |
उसकी यह बात सुनकर रामू खुशी से फूल गए और अपने भविष्य के सपने देखने लगा | घर जाकर उसने अपने पत्नी को भी बताया और उसकी पत्नी ने बोला जिस दिन पैसा मिल जायेगा हम लोग आराम से रहेंगे और कोई काम नही करना पड़ेगा |

अब रामू हर रोज सुबह – सुबह आ जाता और देर शाम तक साहूकार के यहाँ काम करता था | उसकी हर बात मानता था और किसी भी काम को मना नहीं करता था | कभी – कभी तो साहूकार उसको अपने काम से हप्तो बाहर भेज देता था , लेकिन वह फिर भी बुरा नहीं मानता था और पुरे लगन के साथ काम करता था | आज दीपावली का दिन था , साहूकार ने रामू को मना किया था की आज मत आना , लेकिन फिर भी वह अपने काम पर आया और देर शाम को घर गया | उसके मन में हमेशा वही दस लाख रुपया वाली बात गूजती रहती थी और वह सोचता था की जिस दिन यह पैसा मिल जायेगा सब काम छोड़ दूंगा | समय बीतता गया और एक दिन रामू से एक गलती हो गयी और साहूकार ने रामू को काम से नीकाल दिया | वह रोने लगा और बोला मालिक हमने आप के लिए क्या नहीं किया और आप हमको काम से नीकाल रहे हो | फिर भी साहूकार नहीं माना , रामू अपने घर जाते वक्त रास्ते में रो रहा था और सोच रहा था के अगर मैंने दस लाख रुपया का लालच नहीं किया होता तो आज में कही और अच्छे पैसे में काम करके इतना पैसा कमा लिया होता | क्युकी रामू अब बूढ़ा हो चूका था और अब वह कोई और काम नहीं सीख सकता था |

दोस्तों आज हम लोग भी ऐसा ही करते है , जब कुछ सीखने की उम्र होती है तो हम पैसा के पीछे भागते है और जब पैसा कमाने के टाइम आता है तो सोचते है काश कुछ और सीख लिया होता तो आज बहुत पैसा कमाता | जबतक सीख सको सीखो उसके बाद तो पूरी जिन्दगी वही रिपीट होता रहेगा | अगर आप को कहानी सही लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |

क्रूर डॉक्टर और दयावान तांत्रिक की कहानी |Doctor and Tantarik Kahani

डाकू और छोटे बच्चे की कहानी | Daku and kids stories in Hindi

कोयल और बगुला की अनोखी कहानी | Heron-cuckoo story in hindi

कुछ अनसुनी बाते जो आप को सोचने पर मजबूर कर देंगीं | Amazing Facts

एक कायर आदमी की कहानी,अपनी बीमार पत्नी को छोड़ कर भागा | A Coward Men Story

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.