अगर आप को लाइफ में आगे जाना है और आप का कुछ सपना है तो आप दिन रात एक करके उस सपने को जरुर पूरा करोगे | आज की कहानी माय हम बात कर रहे है जस्ट डायल के सीईओ V.S.S. मणि के बारे में , जिसने अपने मेहनत के दम पर इतनी बड़ी कंपनी खड़ी किया | लेकिन उनका यह सफ़र इतना आसान नहीं था | लेकिन V.S.S. मणि जी ने हार नहीं मानी और अपना सपना पूरा किया |
अपने लाइफ के सुरुवाती दिनों में V.S.S. मणि येलो पेज में सेल्स मेन की नौकरी किया करते थे , लेकिन उनके दीमाग में हमेसा यही चलता था की कुछ अपना करना है | यहाँ दो साल जॉब करने के बाद उन्होंने अपनी एक कंपनी आस्क मी के नाम से खोली , यह कंपनी जायदा चल नहीं पाई क्युकी उस टाइम ऑनलाइन की मार्किट उतनी अच्छी नहीं थी | उसके बाद V.S.S. मणि जी ने कुछ टाइम वेडिंग प्लानर का काम स्टार्ट किया और यहाँ से उनको कुछ प्रॉफिट होने लगा , लेकिन इस काम में उनका मन नहीं लगता था | उनका मन था कुछ हट कर करने का , समय बीतता चला गया और एक दिन V.S.S. मणि ने जस्ट डायल का वेब वर्शन लांच किया | इस काम को स्टार्ट करने में उनकी पत्नी अनीता का बहुत ही हाथ था | जब कंपनी को चलने के लिए पैसे नहीं थे तो अनीता जी ने अपने गहने तक बेच दिया था | और आज जस्ट डायल मार्किट में एक ब्रांड है ,इसलिए कहा जाता है सपने उनके ही पुरे होते है , जिनके सपनो में जान होती है |