just dial story in hindi

अगर आप को लाइफ में आगे जाना है और आप का कुछ सपना है तो आप दिन रात एक करके उस सपने को जरुर पूरा करोगे | आज की कहानी माय हम बात कर रहे है जस्ट डायल के सीईओ V.S.S. मणि के बारे में , जिसने अपने मेहनत के दम पर इतनी बड़ी कंपनी खड़ी किया | लेकिन उनका यह सफ़र इतना आसान नहीं था | लेकिन V.S.S. मणि जी ने हार नहीं मानी और अपना सपना पूरा किया |

अपने लाइफ के सुरुवाती दिनों में V.S.S. मणि येलो पेज में सेल्स मेन की नौकरी किया करते थे , लेकिन उनके दीमाग में हमेसा यही चलता था की कुछ अपना करना है | यहाँ दो साल जॉब करने के बाद उन्होंने अपनी एक कंपनी आस्क मी के नाम से खोली , यह कंपनी जायदा चल नहीं पाई क्युकी उस टाइम ऑनलाइन की मार्किट उतनी अच्छी नहीं थी | उसके बाद V.S.S. मणि जी ने कुछ टाइम वेडिंग प्लानर का काम स्टार्ट किया और यहाँ से उनको कुछ प्रॉफिट होने लगा , लेकिन इस काम में उनका मन नहीं लगता था | उनका मन था कुछ हट कर करने का , समय बीतता चला गया और एक दिन V.S.S. मणि ने जस्ट डायल का वेब वर्शन लांच किया | इस काम को स्टार्ट करने में उनकी पत्नी अनीता का बहुत ही हाथ था | जब कंपनी को चलने के लिए पैसे नहीं थे तो अनीता जी ने अपने गहने तक बेच दिया था | और आज जस्ट डायल मार्किट में एक ब्रांड है ,इसलिए कहा जाता है सपने उनके ही पुरे होते है , जिनके सपनो में जान होती है |

चालाक राजा की कहानी || story of the cunning king ||

चतुर नौकर की कहानी || the story of the clever servant ||

लालची ग्वाला की कहानी || the story of the greedy shepherd ||

चमत्कारी पेंसिल की कहानी || the story of the miraculous pencil ||

असंभव को संभव किया! || Made the impossible possible! ||

गुस्से वाले लड़के की कहानी || angry boy story ||

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.